Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरपुलिस तंत्र मजबूत हो,गश्त बढ़ाए सरकार- विधायक डाॅ. चौधरी

पुलिस तंत्र मजबूत हो,गश्त बढ़ाए सरकार- विधायक डाॅ. चौधरी

विधानसभा में तारांकित की प्रश्न लगाकर बैपटरी पुलिस व्यवस्थाओं के खिलाफ सरकार को घेरा

 

किशनगढ़ विधायक डॉ विकास चौधरी ने आज विधानसभा में तारांकित प्रश्न लगाकर किशनगढ़ विधानसभा के पुलिस थानों बढ़ते अपराध के विरुद्ध सरकार को घेरा।

 

विधायक चौधरी ने सरकार से पूछा कि पिछले 6 महीने में किशनगढ़ विधानसभा के थाना क्षेत्रों में चोरी के कितने मामले दर्ज हुए, कितने मामलों में बरामदगी हुई। सरकार द्वारा मंत्री ने जवाब दिया लेकिन चौंकाने वाले तथ्य सामने आए 138 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें से 90% में पुलिस ना तो आरोपियों को पकड़ पाई और ना चोरी का माल बरामद कर पाई जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी खड़े होकर विकास चौधरी का साथ देते हुए किशनगढ़ सहित पूरे प्रदेश में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाए एवं पूर्व में दर्ज प्रकरणों में माल बरामद,आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

 

विधायक चौधरी ने सदन को अवगत करवाया कि विधानसभा क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ गए हैं। किशनगढ़ व्यापारिक नगरी है शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी किसानों के घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है,जिसका साथ सरकार भी बिजली काट कर देती है। विधायक चौधरी ने सरकार से मांग की रात्रि समय में बिजली व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए एवं पुलिस द्वारा ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में गश्त को बढ़ाया जाए ।पुराने प्रकरणों में माल बरामद जल्दी से जल्दी की जाए जिससे पीड़ित परिवारों को सहायता मिल सके ।

RELATED ARTICLES

Most Popular