Monday, March 10, 2025
spot_img
Homeराजस्थानपूर्व सांसद मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई गई

पूर्व सांसद मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई गई

पूर्व सांसद मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई गई

पाली : 10 मार्च 2025

 पाली के पूर्व लोकप्रिय सांसद स्वर्गीय मूलचंद डागा की 37वीं पुण्यतिथि सोमवार को पुराना बस स्टेण्ड स्थित डागा सर्किल पर कांग्रेजनों द्वारा डागा की प्रतिमा पर माला अर्पित कर श्रृद्धापूर्वक मनाई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

 कार्यक्रम संयोजक पुलकित चंडालिया ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सभापति मांगीलाल गांधी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, महावीरसिंह सुकरलाई, सम्पतराज भण्डारी, एडवोकेट मुरलीमनोहर बोड़ा, मदनसिंह जागरवाल, प्रकाश मुथा, केतन चंडालिया दिनेश दवे, राजेश बलाई, जीवराज बोराणा, मांगु सिंह दुदावत, नरेन्द्र डागा, आमीन अली रंगरेज, कलीम अख्तर, विजय जोशी, प्रकाश पटेल, गणपत पटेल, मांगीलाल मेघवाल, एडवोकेट अनुराग डागा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. डागा की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। मंच का संचालन मांगूसिंह दूदावत ने किया

 इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने कहा कि स्व. डागा सच्चे, नेक और कर्मठ तथा पाली जिले की जनता के हित में अपना पूरा जीवन समर्पण कर छत्तीसी कौम के नेता कहलाते थे, उन्होंने अपने जीवन में प्रत्येक गरीब की सहायता उनकी प्रथम प्राथमिकता थी। पाली की जनता स्व. डागा को कभी नहीं भूल सकती। अन्त में केतन चंडालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

 

 

    

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular