पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष में आज !!

WhatsApp Image 2024-06-03 at 1.36.30 PM

पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ रोड पर सन्यास आश्रम प्रभात फेरी एवं सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वीराज चौहान को पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया पुष्पांजलि कार्यक्रम से पूर्व सन्यास आश्रम प्रभात फेरी संघ ने भजनों की प्रस्तुति दी उसके पश्चात पृथ्वीराज चौहान की जीवनी के विषय में चर्चा की गई और मत चूके चौहान पुस्तक का वितरण भी किया गया इस कार्यक्रम में सन्यास आश्रम प्रभात का नेतृत्व आलोक महेश्वरी द्वारा किया गया एवं सन्यास आश्रम व प्रभात तेरी के सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति देकर पृथ्वीराज चौहान अमर रहे भारत माता की जय वंदे मातरम की घोष से गूंजयामान किया इस कार्यक्रम में प्रभात फेरी में सन्यास आश्रम के बटुक सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा कार्यक्रम संयोजक तरुण वर्मा भूतपूर्व सैनिक संघ के कन्हैया लाल मिश्रा सामाजिक चिंतक देवेंद्र त्रिपाठी आदि अनेक लोगों लोग उपस्थित रहे यह कार्यक्रम गढ़ बिठली महादेव मंदिर के महंत शशि गिरी जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ
अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान