Site icon Marudhara Today

प्रधानमंत्री गति शक्ति इकाई ने पुराने स्टेशन परिसर में अंडरपास निर्माण कार्य पूरा कर उत्तर पश्चिम रेलवे की इंजीनियर शाखा को अग्रिम कार्यवाही के लिये किया हैंडओवर

प्रधानमंत्री गति शक्ति इकाई ने पुराने स्टेशन परिसर में अंडरपास निर्माण कार्य पूरा कर उत्तर पश्चिम रेलवे की इंजीनियर शाखा को अग्रिम कार्यवाही के लिये किया हैंडओवर

मदनगंज/किशनगढ़ 

11 मार्च 2025

राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से किये गए डिपॉजिट वर्क्स के अंतर्गत पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे की प्रधानमंत्री गति शक्ति इकाई ने अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की इंजीनियर शाखा को हैंडओवर कर दिया है ।

विज्ञापन

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने रेलवे के सीनियर सैंक्शन इंजीनियर श्रवण यादव से अंडरपास के परिसर क्षेत्र में ड्रेनेज, लाइटिंग तथा बनाए गये कुओ आदि के लिए पंपिंग मोटर आदि शेष कार्य शीघ्र कराने पर जोर दिया इसके लिए हैंडओवर- टेकनओवर में पीडब्ल्यूडी द्वारा अग्रिम मेंटेनेंस के हवाले के चलते उससे संपर्क करने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि बंसल ने भाजपा नेता पाटनी को बताया कि पूरे अंडरपास निर्माण कार्य हेतु लगभग 14.89 करोड रुपए के डिपॉजिट वर्क्स में लाइटिंग आदि कार्य की राशि भी शामिल है ,जो कि रेल्वे द्वारा ही किए जाने है ।

पाटनी के अनुसार सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम विकास पुरवार ने अंडरपास के निर्माण कार्य का मौका मुआना कर प्रधानमंत्री गति शक्ति यूनिट के एडिईन संजय पूनिया आदि संबंधीत अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इसके अलावा पाटनी ने उपखंड कार्यालय में एक आयोज्य बैठक में उपखंड अधिकारी निशा सहारण से निर्मित अंडरपास से सुविधाजनक आवागमन के लिए समुचित ट्रैफिक व्यवस्था का आग्रह करने पर उन्होंने मदनगंज थाना अधिकारी को चौराहे पर प्रातः कालीन खड़े रहने वाले मजदूरों को अन्य निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा।

Exit mobile version