Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeअजमेरप्रभारी सचिव गायत्री ए. राठौड ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

प्रभारी सचिव गायत्री ए. राठौड ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

प्रभारी सचिव गायत्री ए. राठौड ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

 

     अजमेर : 27 जुलाई 2025

जिले की प्रभारी सचिव  गायत्री ए. राठौड ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बजरंगगढ़ चौराहा की व्यवस्थाओं का विशेष रूप से अवलोकन किया गया। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आनासागर एस्केप चैनल से निकलने वाले जल के संबंध में जानकारी प्रदान की। आनासागर झील के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए एस्केप चैनल के गेट खुले हुए हैं। जलस्तर के सुरक्षित स्तर पर आते ही गेट को पुनः बंद कर दिया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

               अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त  नित्या के. एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश भी निरीक्षण के समय साथ रहे। प्रशासन द्वारा मेडिकल, पुलिस, नगर निगम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स सहित विभिन्न विभागों की टीमों को बारिश की तीव्रता के अनुसार कार्य करने के निर्देेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड पर तैनात रहें और लगातार स्थिति पर नजर रखें। आगामी मौसम की जानकारी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular