एक प्रेमी जोडे द्वारा प्रेम विवाह करने के बाद सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्नोई के समक्ष पेष होकर जान माल व सुरक्षा की गुहार लगाई है।
एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने आये लक्ष्मी मेघवाल व कैलाष मेघवाल ने बताया कि मंजू से उसकी पहचान करीब पांच साल पहले हुई थी और दोनों के परिवार वालों की सहमति से सगाई भी हो हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही लडकी के परिवार वाले लक्ष्मी का विवाह दूसरे लडके के साथ करवाने का आरोप लगाया है।
प्रेमी जोडे ने एसपी से सुरक्षा मुहैया करवाने कि मांग की है।