Marudhara Today

प्रेसीडेंसी स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर को मिला स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार

प्रेसीडेंसी स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर को मिला स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार

#अजमेर : 12 दिसंबर 2024

जयपुर में आयोजित 11वें एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेसीडेंसी स्कूल के डायरेक्टर  ए.पी. शर्मा को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष  शर्मा को यह सम्मान शिक्षा में नवाचार और नेतृत्व के लिए दिया गया।

कार्यक्रम में शर्मा ने प्रमुख वक्ता के रूप में नई शिक्षा पद्धतियों को अपनाने में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में शिक्षकों और संस्थानों को बदलते परिवेश के साथ कैसे तालमेल बिठाना चाहिए, यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। उनके सुझावों को समारोह में उपस्थित प्राचार्यों ने व्यवहारिक और प्रासंगिक बताया।

कार्यक्रम के संयोजक  गगनदीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।

प्रेसीडेंसी स्कूल के चेयरमैन जी.एस. सिंघवी और निदेशिका गरिमा सिंघवी ने  ए.पी. शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार  शर्मा की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है और पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है।

यह पुरस्कार उन शिक्षकों और शिक्षाविदों को मान्यता देता है, जो शिक्षा में नवाचार और समाज सुधार के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं।  ए.पी. शर्मा का सम्मान शिक्षण समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Exit mobile version