टाटा पावर प्रबंधन ने निजी स्कूल के विद्यार्थियों को सिखाया विद्युतीय सुरक्षा और विद्युतीय संरक्षण का पाठ
अजमेर – 10 जुलाई 2024
गौरतलब है की आज आज 11:00 बजे सावन स्कूल कोटरा, पुष्कर रोड अजमेर में टाटा पावर अजमेर प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और इलेक्ट्रिकसिटी कंजम्पशन को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण एवं भविष्य के लिए ऊर्जा स्रोतों को बचाए रखना/संरक्षित करने के गुर सांझा सिखाए I टाटा पावर अजमेर प्रबंधन ने ये मुहीम सीईओ सुनील कुमार शर्मा की अगुवाई में सेफ्टी डिपार्मेंट द्वारा आयोजित की गई I विद्युतीय सुरक्षा और संरक्षण के ऊपर श्री शर्मा ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए सावन स्कूल के बच्चों को विद्युत का महत्व, विद्युत का जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों ही तत्वों का बारीकी से विश्लेषण कर सामान्य ज्ञान वर्धित करने के साथ-साथ विद्युतीय हादसों की रोकथाम के लिए विद्युतीय सुरक्षा प्रणाली एवं भविष्य के लिए ऊर्जा स्रोतों की जरूरत को मध्य नजर रखते हुए विद्युतीय संरक्षण की बातों पर विशेष जोर दिया I प्रोग्राम के दौरान सेफ्टी विभाग द्वारा क्विज के माध्यम से बच्चों से विद्युत व्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए एवं सही जवाब देने वाले बच्चों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया I
टाटा पावर की मुहिम “SAY NO TO PLASTIC” के तहत जुट के थैले और वृक्षारोपण के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से पौधे वितरित कर समारोह को संपन्न किया गया I
इस दौरान टाटा पावर अजमेर के जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि टाटा पावर अजमेर प्रबंधन बच्चों को विद्युतीय सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी प्रदान कर इस मुहिम को घर-घर तक लेकर जाना है तथा आने वाले समय में अजमेर शहर की लगभग 30 स्कूलों में हम यह मुहिम का आयोजन करेंगे, हर हफ्ते किसी सरकारी या निजी संस्थान में जाकर हम विद्युतीय सुरक्षा और संरक्षण का जागरूकता अभियान चलाएंगे।