प्रेस विज्ञप्ति टाटा पॉवर अजमेर दिनांक 5 मई 2024

टीपीएडीएल अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों समेत शहर वासियों को 5 मई के “विश्व हंसी दिवस’ और “विश्व हाथ स्वच्छता दिवस’ के खास मौके पर शुभकामनाएं प्रस्तुत करते हुए अपने संबोधन में ‘ विश्व हंसी दिवस’ के दिन के महत्व को बताते हुए कहा की इसका मकसद लोगों को हंसने के महत्व को समझाना, स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए उत्साहित करना है। आज के समय अधिकतर लोगों के जीवन में कभी कार्य को लेकर, तो कभी भविष्य की चिताओं को लेकर या किसी अन्य रूप में तनाव और चिंता की बढ़ती गहराई के कारण लोग परेशान होते रहते हैं, ऐसे में उन्होंने भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मदन कटारिया की बात से सहमति व्यक्त करते हुए कहा की हँसी दुनिया भर में लोगों के बीच समझ और शांति बढ़ा सकती है ।

गौरतलब है कि श्री शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य स्थल पर खुशनुमा माहौल बनाने एवं कार्य को खुशी – खुशी करने पर जोर दिया। उनका मानना है कि कार्य को अगर खुशी-खुशी किया जाए तो उसको करने में आसानी होती है साथ ही उसके परिणाम भी बहुत अधिक सकारात्मक और बेहतर सामने आते हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि टाटा पॉवर कंपनी की फिलासफी अपने कर्मचारीयो एवं हीतधारको की खुशी और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए संसाधन उपलब्ध कराना है एवम कार्यस्थल को खुशनुमा एवं स्वास्थ्यवर्धक बनाना है जिसके लिए हम सदैव प्रयासरत हैं I

“विश्व हाथ स्वच्छता दिवस” का महत्व बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इसका मकसद “हैंड हाइजीन और स्वच्छता” के महत्व से लोगो को जागरूक करना, संक्रमणों को रोकने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना और समुदायों में स्वच्छता की महत्वता को समझाना है। क्योंकि हाथ ही हमारे शरीर का वह अंग होता है जिसके माध्यम से वायरस, बैक्टीरिया और अन्य किसी कीटाणु और विषाणु से होने वाले संक्रमण हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर बीमारियों का जन्म करते हैं और हम बीमार पड़ते हैं इससे बचने के लिए हमे अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन और पानी से धोना चाहिए. अगर साबुन न हो, तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके हाथों को स्वच्छ रखना चाहिए,  हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए हाथों की स्वच्छता (Hand Hygiene) बहुत जरूरी है, कोरोना काल में भी हाथों की स्वच्छता का महत्व हम लोग अच्छे से जान चुके हैं अत: हम सही तरीके से हैंड वॉश करके कई प्रकार की बीमारियों से तो बचाव कर ही सकते है साथ ही साथ हम सब मिलकर एक स्वस्थ राष्ट्र, स्वस्थ समाज और स्वस्थ परिवार का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि जिस परिवार में, जिस समाज में और जिस राष्ट्र में  लोग कम बीमार होंगे, उस परिवार की, उस समाज की और उस राष्ट्र की उन्नति होना, उसकी तरक्की होना तय है I

अत: हमें “हैंड हाइजीन और स्वच्छता” को इससे जोड़कर जागरूक होना है और सभी लोगों को करना है, इससे हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सकते है I