Wednesday, October 22, 2025
spot_img
Homeराजस्थानप्रो.सारस्वत को वीएमओयू के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

प्रो.सारस्वत को वीएमओयू के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

प्रो.सारस्वत को वीएमओयू के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

प्रो सोडाणी का अभिनन्दन और विदाई…

कोटा : 28 जुलाई 2025

जाने-माने शिक्षाविद और कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलाधिपति कार्यालय ने सोमवार दोपहर बाद इसके आदेश जारी किए। निवर्तमान कुलगुरू प्रो. कैलाश सोडाणी का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया और सोमवार शाम को ही उन्होंने अपना चार्ज प्रोफेसर सारस्वत को सौंपा। इससे पहले कुलगुरू सचिवालय में दिनभर काफी गहमा-गहमी रही।

प्रोफेसर सोडाणी को सपरिवार विश्वविद्यालय के आचार्यों, अधिकारियों, कार्मिकों और विद्यार्थियों ने भावभीनी विदाई दी और फूलों की वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ अभिनन्दन किया । इस मौके पर सभी की आंखें नम थीं। प्रोफेसर सोडाणी ने सभी का आभार जताया। कार्यभार देने के बाद प्रोफेसर सोडाणी और  शकुंतला सोडाणी अपने गृह नगर उदयपुर रवाना हो गए। वीएमओयू के कुलगुरू का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर सारस्वत ने शिक्षकों के साथ गांधी भवन में बैठक की और सभी का परिचय जाना तथा विभिन्न अकादमिक क्रियाकलापों, प्रवेश और परीक्षा के बारे में जानकारियां लीं।

गौरतलब हो कि प्रोफेसर सारस्वत ने बीती 7 जून को कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरू का दायित्व ग्रहण किया था। विदित हो कि अकादमिक जगत में प्रोफेसर सारस्वत बहुत कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उनके पास एमडीएस विवि अजमेर का लंबा अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव है। इस मौके पर वीएमओयू के अलावा कोटा विवि परिवार के शिक्षक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की कुलगुरु सर्च कमिटी का गठन सरकार द्वारा किया जा चुका हैं। कुलगुरु पद के लिए 5 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular