फिल्म जाॅली एलएलबी-3 की शूटिंग में न्याय पालिका की छवि धूमिल करने का आरोप अजमेर बार एसोषिएसन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह व अजमेर के वकीलों की ओर से कोर्ट में याचिका दायर पिछले एक सप्ताह से अजमेर के डीआरएम आॅफिस में चल रही है जाॅलीएलएलबी-3 की शूटिंग
मंगलवार को होगी सुनवाई।
राजस्थान में बाॅलीवुड फिल्मो की शूटिंग को लेकर लगातार विवाद होते रहते है, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देषित फिल्म पदमावत् को लेकर भी श्री राजपूत करणी सेना ने इतिहास के साथ छेडछाड करने का आरोप लगाया तो वही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मण् िकरणनिका-द क्वीन आॅफ झांसी फिल्म को लेकर भी विवाद गर्मा गया था, अजमेर में इन दिनों चल रही फिल्म डाॅयरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जाॅली एल.एल.बी-3 की शूटिंग अजमेर के डीआरएम कार्यालय परिसर में हो रही है, फिल्म टीम के खिलाफ अजमेर जिला बार एसोएिसएषन की ओर से परिवाद दायर किया है, इस परिवाद पर मंगलवार को अजमेर उत्तर सिविल न्यायालय में सुनवाई होगी।
वाद दायर करने के बाद जिला बार एसोएिसषन के अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रभान सिंह राठौड ने बताया कि फिल्म जाॅली एल एल बी-3 की शूटिंग में जो दृष्य फिल्माये जा रहे है, उनके माध्यम से न्यायाधीष व वकीलों की मान, सम्मान, मर्यादा व प्रतिष्ठता धूमिल की जा रही है, जबकि न्याय पालिका में ऐसा कुछ नही होता है। राठौड ने यह भी बताया कि फिल्म जाॅली एलएलबी-2 में जज को गानों पर वकीलों के सामने डांस करते हुए और वकीलों के साथ धरने पर बैठने सहित जज को कोर्ट रूम में ही पान चबाते व थूकते हुए दिखाया है, जबकि ऐसा कोर्ट में नही होता है। फिल्म के माध्यम से जज व वकीलों की छवि खराब की जा रही है। आपको बता दे कि अजमेर जिला बार एसोसिएषन की ओर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, जाॅली अरषद वारसी, फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर, महाप्रबंधक, डी.आर.एम आफिस अजमेर के खिलाफ परिवाद पेष किया है।
वकीलो का आरोप है कि डीआरएम आॅफिस में स्थित बैक में आने वाले लोगों के साथ भी फिल्म प्रोडक्षन के बांउसरों द्वारा अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की की जा रही है, जिसके कारण बैंक से जुडे लोगों को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है।