फीस को लेकर अजमेर में भीड़ें अक्षय कुमार व अरशद वारसी

WhatsApp Image 2024-05-02 at 5.29.41 PM

2 मई 2024 – अजमेर,

जिला एवं सत्र न्यायलय दिल्ली में बने वकीलों के चैम्बर में खुद के केबिन में अक्षय कुमार पूजा कर रहे थे, उसी दौरान अरशद वारसी हाथ में डंडा लेकर अक्षय कुमार की केबिन के बाहर फीस को लेकर हंगामा खडा कर देते है और अरषद वारसी डंडे से अक्षय कुमार के केबिन पर डंडो से मारते हुए अक्षय कुमार को ललकारने लगे। इस हंगामें को देखते हुए कोर्ट के वकीलों और कोर्ट परिसर में आए अन्य लोगों की भीड जमा हो गई।
सूत्रों ने बताया कि अरशद वारसी अक्षय कुमार पर उनके परिवादी की धोखे फीस हड़पने का आरोप लगाते हुए हंगामा खडा कर देते है।

इस पूरे हंगामें को देखते हुए अक्षय कुमार की केबिन के बाहर जिला एवं सत्र न्यायालय दिल्ली के बार काउंसिल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी अरशद वारसी के पक्ष में बाहर आने के लिए कहते है। बार काउंसिल अध्यक्ष की चेतावनी के बाद भी अक्षय कुमार बाहर नही आते और इनको जानबूझकर अनदेखा करते हुए अपने केबिन में पूजा व मंत्रोच्चारण में व्यस्त होने का दिखावा करते है। इस पर बार काउंसिल अध्यक्ष ओर आवेष में आकर अक्षय कुमार का वकालत लाइंसेस रद्द करने की धमकी देते है।

धमकी के बाद अक्षय कुमार अपने जूनियर वकील के साथ केबिन का कूंदा खोलते हुए बाहर आए है और उल्टा अरषद वारसी पर बरस पडें है इस पूरी बहस में अक्षय कुमार और अरषद वारसी की झडप हो गई । धक्का-मुक्की व लात घूंसे भी अक्षय कुमार व अरषद वारसी के बीच चले। धक्का-मुक्की में बार काउंसिल अध्यक्ष को भी धक्के लगे और उनका चष्मा नीचे गिर गया। दरअसल यह पूरा मामला सुभाष कपूर द्वारा निर्देषित फिल्म जाॅली एल एल बी-3 की शूटिंग के दौरान यह दृष्य अजमेर के डीआरएम परिसर में फिल्माएं गए। सुभाष कपूर की आने वाले फिल्म जाॅली एलएलबी-3 की शूटिंग इन दिनों अजमेर, मसूदा, देवमाली, ब्यावर, बादंनवाडा क्षेत्रों में की जा रही है।

सुभाष कपूर द्वारा निर्देषित फिल्म जाॅली एलएलबी-3 का यह एक सीन है, जो अजमेर के डीआरएम कार्यालय परिसर में शूट हुआ है। इस 15 मिनिट के सीन के लिए सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर लंच टाइम डेढ बजे तक री-टेक पर री-टेक हुए, अरषद वारसी शूटिंग के दौरान बार-बार अपने डाॅयलाॅग भूल रहे थे, इस पर डायरेक्टर सुभाष कपूर उनकों बार-बार डाॅयलाॅग याद करवाते हुए ओर सीन समझाते हुए नजर आए।

बार-बार के री-टेक पर फिल्म युनिट का पूरा स्टाफ गर्मी में पसीने से तरबतर हो गया और फिल्म में काम कर रहे जुनियर कलाकारों को भी बार-बार री-टेक होने से उनके चेहरे पर षिकन और थकान दिखाई दे रही थी।

आज शूटिंग के दौरान अजमेर में अक्षय कुमार का पहला दिन था। अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए सुबह सात बजे से लोग डीआरएम कार्यालय के चारों तरफ जमा हो गए। हमारें सूत्रों ने हमें बताया कि शूटिंग के दौरान डीआरएम कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अपना-अपना काम छोडकर शूटिंग देखने में मषगुल नजर आए तो वही डीआरएम आॅफिस में तैनात आरपीएफ के जवान व अधिकारी भी आपस में अक्षय कुमार की झलक पाने की चर्चा करते हुए दिखाई दिए।

अक्षय कुमार व अरशद वारसी निकले कमरे के बाहर- अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोपहर तकरीबन डेढ बजे शूटिंग करके कमरे से बाहर निकले तो लोगों ने भारत माता के जयकारें लगा दिए, कुछ उत्सुक कर्मचारियों ने सीटियां तक बजा डाली। अक्षय कुमार ने सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए सबकी ओर हाथ हिला दिया जिससे वहां मौजूद जुनियर कलाकार, डीआरएम कार्यालय स्टाफ, आरपीएफ जवान व अधिकारी डीआरएम कार्यालय के बाहर एंगलों के बाहर खडी पब्लिक उत्साहित हो गई।

अजमेर के जुनियर कलाकर दिखाई देंगे फिल्म में-  डीआरएम कार्यालय अजमेर में फिल्म सेट के लिए बार काउंसिल युनियन कार्यालय, बार काउंसिल के चुनावों के बैनर, कोर्ट परिसर में कैन्टिन, फोटो स्टेट की दुकान, वकीलों के चैम्बर, लाइब्रेरी, फेमिली कोर्ट व पुलिस चैकी के सेट बनाए गए है। फिल्म में अजमेर के लगभग 50 से 60 जुनियर कलाकार वकील व पुलिस के किरदार निभा रहे है।

फिल्म जाॅली एलएलबी व जाॅली एलएलबी-2 की सफलता के बाद निर्देषक सुभाष कपूर जाॅली एलएलबी-3 फिल्म बना रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार जगदीष्वर मिश्रा आॅरिजन जाॅली लखनऊ वाले का किरदार निभा रहे है। वही फिल्म में अरषद वारसी जगदीष त्यागी जाॅली के किरदार में दिखाई देगें।