Marudhara Today

बजट हर वर्ग के लिए हितकारी व प्रदेश को चहु-मुखी विकास देने वाला बजट साबित होगा-भूतड़ा

बजट हर वर्ग के लिए हितकारी व प्रदेश को चहु-मुखी विकास देने वाला बजट साबित होगा-भूतड़ा

ब्यावर/अजमेर : 10 जुलाई 2024

बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दीया कुमारी

 

राजस्थान की भजनलाल सरकार का प्रथम बजट राजस्थान के लिये नवीन,ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सौग़ातों से भरपूर सर्वजनहिताय आधारित बजट है यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि अमृत काल खंड में विकसित राजस्थान 2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु आगामी पाँच वर्षों की कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी सहित सरकार की बधाई देते हुए शानदार बजट हेतु अभिनंदन किया।

भूतड़ा ने कहा कि सरकार ने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 10 संकल्प लेते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक पहुँचाना तो आधारभूत संरचना का विकास को गति देते हुए सुव्यवस्थित शहरी-ग्रामीण विकास करते हुए किसान परिवारों का आर्थिक सशक्तीकरण करने की योजना बनाई है।

 

भूतड़ा ने कहा कि इस के साथ ही बड़े उघोग के साथ ही लघु व मध्यम उद्योग को प्रोत्साहन,गुड गवनेस,सामाजिक सुरक्षा,मानव संसाधन विकास,पर्यावरण व सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षण का भी संकल्प लिया है।

 

भूतड़ा ने कहा इस बजट में चिकित्सा,शिक्षा पर फ़ोकस करते हुए युवाओं,महिलाओं व कर्मचारी हितों का भी ध्यान में रखकर बेहतरी प्रावधान किए गए है तो इन्फ़ास्टेक्चर पर भी ध्यान केंद्रित कर कार्य योजना बनाई है इस से रोज़गार के नये आयाम स्थापित होंगे।यह बजट हर वर्ग के लिए हितकारी व प्रदेश को चहु-मुखी विकास देने वाला बजट साबित होगा।

Exit mobile version