बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दौराई गांव में एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
05 जुलाई : 2025
आज राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास ,अजमेर द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोराई में बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, ग्राम विकास अधिकारी, जिला देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत एवं अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत व सरपंच प्रतिनिधि हंसराज चौधरी मौजूद रहे ।
विज्ञापन
फील्ड कोर्डिनेटर सोनू राठौर के द्वारा बाल अधिकारों एवं बालसंरक्षण के मुद्दों पर प्रकाश डाला गया, बाल संरक्षण की जानकारी देते हुए जागरूकता के अभियान के दौरान बालश्रम, बाल विवाह, यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जो भी व्यक्ति या परिवार इसकी पात्रता के अंतर्गत आता है वो इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है तथा जागरूकता अभियान में बताया गया कि यदि बच्चो के शोषण संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना आपको प्राप्त होती है तो इसकी सूचना देकर बच्चे की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह न करने के लिए शपथ ग्रामीणों को दिलवाई गई।