Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeअजमेरबाल सम्प्रेषण गृह का किया गया निरीक्षण

बाल सम्प्रेषण गृह का किया गया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा सोमवार को बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया। यहां मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। सम्प्रेषण गृह में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं उपलब्ध थी। गर्मी से बचाव के लिए गृह मंे डेजर्ट कुलर की व्यवस्था थी । सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित थी। सम्प्रेषण गृह मंे साप्ताहिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। साथ ही सम्प्रेषण गृह मंे काउसंलिग के लिए परामर्शदाता भी उपस्थित रहे। सम्प्रेषण गृह में बालकों को कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पेटिंग (चित्राकारी) सिखाई जाती है। सम्प्रेषण गृह में खाद्य वस्तुए एवं जल भण्डारण की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। विधि से संघर्षरत बालक, सरंक्षित बालक, एवं 6 माह में पुनर्वासित बालकों के विवरण की जांच भी की। वर्तमान मे सम्प्रेषण गृह मे कुल 48 बालक आवासरत है। निरीक्षण के दौरान बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक  अभिषेक गुजराती भी उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular