बिजली चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरुस्कार

IMG-20240731-WA0124

टाटा पावर, अजमेर की एनफोर्समेंट एवं विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ी 24 किलोवाट की चोरी

 

अजमेर – 31 जुलाई 2024

 

टाटा पावर के बिजली चोरी रोकथाम विभाग द्वारा दिनांक 31 जुलाई को चलाए गए मास रेड बिजली चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें D- 3 जोन के सिलावत मोहल्ला में 20 किलोवाट की चोरी पकड़ी, वही D-1 जोन के सांसी बस्ती में 4 किलोवाट की चोरी पकड़ी l दोनों स्थानों पर कुल मिलाकर 24 किलोवाट और बिजली चोरी करने वालो पर करीब 04 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है I

 

टीपीएडीएल विजिलेंस टीम के द्वारा चोरी मे इस्तेमाल किए जा रहे अवैध तार जप्त कर लिए गए हैं गौरतलब हैं की चोरी की बिजली से कई प्रकार के उपकरण चलाएं जा रहे थे I

इस सन्दर्भ में सभी अग्रिम कार्यवाही विभागीय नियमानुसार एवम कानून सम्मत तरीके से की जाती है l

 

टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन ने अजमेर शहर वासियों से अपील की है कि आपके क्षेत्र में कहीं भी विद्युत की चोरी की कोई भी सूचना आप प्रदान करना चाहें तो हमारे एनफोर्समेंट एवम् विजिलेंस विभाग के नंबर 7412006789 पर कॉल करके या मैसेज के माध्यम से प्रदान की जा सकती हैं, आपकी सूचना पूर्णरूप से गोपनीय रखी जाएगी साथ ही नियम अनुसार उचित पुरुस्कार भी प्रदान किया जाएगा