Marudhara Today

बिड़ला सिटी वाटर पार्क की रेस्टोरेंट में छापा

अजमेर के जाने माने वाटर पार्क बिरला सिटी वाटर पार्क जिसमें अजमेर शहर, नसीराबाद, किशनगढ व पुष्कर सहित जिले के अन्य उपखंड से व नेशनल हाईवे से गुजरने वाले यात्री वाटर पार्क में लुफ्त उठाकर अपनी भूख मिटाने के लिए बिरला सिटी वाटर पार्क के रेस्टोंरेंट में ही छोले भटुरे, ब्रेड पकोडों सहित अन्य व्यंजनों का लुफ्त उठाते है, लेकिन क्या आपकों मालूम है, बिडला सिटी वाटर पार्क में बनने वाले छोले भटुरे व अन्य व्यंजन बेहद घटिया खा तेल में बनाए जा रहे है, जिसकी वजह से आपके स्वास्थ के साथ खिलवाड किया जा रहा है, यह हम नही कहें रहे है, यह कहना है अजमेर की फूड सेफ्टी टीम का। जिसकी सर्तकता से आज बिडला सिटी वाटर पार्क पर कार्यवाही की गई, जिसके तहत कही खामियां उजागर हुई है।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम् ड्रग कंट्रोल इकबाल खान एवम् अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत फूड सेफ्टी टीम ने आज अजमेर के बिड़ला सिटी वाटर पार्क पर कार्यवाही की।

अजमेर की सी एम एच ओ डॉ ज्योत्सना रंगा ने बताया कि जिला प्रमुख कार्यालय से प्राप्त शिकायत पर फूड सेफ्टी टीम को कार्यवाही के लिए भेजा गया था। टीम के निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट में जिस खाद्य तेल में छोले भटूरे, ब्रेड पकोड़ा आदि तैयार किए जा रहे थे इस तेल की टी पी सी मीटर द्वारा जांच करने पर जो रीडिंग अधिकतम 25 होनी चाहिए उसके स्थान पर रीडिंग 43 देखकर टीम के सदस्य चकित रह गए।

Exit mobile version