Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरबिना कोचिंग के नियमित पाठ्यक्रम से ही नेट में पाई एमडीएस के...

बिना कोचिंग के नियमित पाठ्यक्रम से ही नेट में पाई एमडीएस के विद्यार्थियों ने सफलता

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के प्राणिशास्त्र विभाग के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने CSIR-NET परीक्षा में रचा इतिहास

अजमेर : 18 अक्टूबर 2024

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय अजमेर के प्राणीशास्त्र विभाग के एम.एससी सेमेस्टर द्वितीय के तीन विद्यार्थियों ने CSIR-NET परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें अर्पित मीणा ने CSIR-NET JRF, कनुप्रिया चौधरी ने नेट और सुभाष चौधरी ने पीएचडी के लिए योग्यता हासिल की है। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं आचार्य प्रो0 सुभाष चंद्र ने छात्रों की शानदार उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्राणी शास्त्र विभाग में यह गर्व का पल है । उन्होंने शिक्षा के प्रति अपनी समर्पित दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि शिक्षक का सबसे पहला कर्तव्य होता है कि वह अपने विद्यार्थिओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करे। विभाग की पूरी टीम ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए दिन-रात मेहनत की है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, हर विद्यार्थी के भीतर अद्भुत ऊर्जा होती है, बस उसे सही समय पर सही दिशा में लगाने की जरूरत है। अगर हम समय रहते अपने लक्ष्य को पहचान लें और उसे पाने के लिए अनुशासन और समर्पण के साथ काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। इस दिशा में उल्लेखनीय है कि विश्विद्यालय के प्राणी शास्त्र विषय के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम को सन 2019 से सी एस आई आर – नेट आधारित किया गया है तथा विभाग में विद्यार्थियों के सेमिनार CSIR – NET पाठ्यक्रम के टॉपिक आधारित होने के साथ साथ सेमिनार के उपरांत सी एस आई आर – नेट में आये हुए दस प्रीवियस ईयर प्रश्न विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं तथा अध्धयन के दौरान ही नेट की तयारी करवाई जाती है ।

प्रो. सुभाष चंद्र ने इस अवसर पर विभाग की अन्य उपलब्धियों को भी साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इन अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा विभाग से उत्तीर्ण अनेक विद्यार्थियों के नेट परीक्षा क्लियर करने की सूचना भी प्राप्त हो रही है | 

 

इस अवसर पर प्राणी शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह का भी आयोजन किया गया तथा छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक प्रदान करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई | इस विशेष अभिनन्दन कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रेरणात्मक शब्दों से कार्यक्रम में जोश भर दिया। समापन के अवसर पर डॉ.राजू शर्मा ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप शर्मा ने सभी उपस्थितों का आभार प्रकट करते हुए टीम और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular