Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरबीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर अजमेर बीजेपी ने की कार्यशाला

बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर अजमेर बीजेपी ने की कार्यशाला

बीजेपी के सदस्यता अभियान की तैयारियां जोरों पर

अजमेर : 23 अगस्त

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर अजमेर देहात की ज़िला कार्यशाला ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता व जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत के मुख्यअतिथि में संपन्न हुई।

बैठक में जिला कार्यसमिति के साथ ही सदस्यता अभियान के ज़िले से लेकर मण्डल की टीम के सदस्यों को भी विशेष आमंत्रित किया गया था।

जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने कहा कि भाजपा ही एसी पार्टी है जिसका सदस्यता अभियान समयबद्धता के साथ चलता है, और 6 साल बाद प्रधामन्त्री से लेकर नीचे तक सभी को भाजपा में रहने के लिए सदस्य बनना पड़ता है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों को लेकर नीचे तक जाकर अधिक से अधिक लोगो को जोड़े।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि भाजपा दुनिया की एक मात्र पार्टी है जो अपने विचार व कार्यकर्ताओं की शक्ति के बलबूते पर विश्व की नंबर वन पार्टी बन गई। 1951 में जनसंघ के रूप में स्थापना हुई थी तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि यह पार्टी कभी केंद्र में सरकार बनाएगी और बनायेगी तो लगातार तीसरी बार बनेगी।यह संभव हुआ है हमारी विचारवान करोड़ों कार्यकर्ताओं के कारण जो राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत होकर हर परिस्थिति में पार्टी के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए लगे हुए चाहे कोई परिस्थिति रही हो।हमें सदस्यता अभियान में बूथ तक की रणनीति बनाकर कार्य करना है ताकि हम हर बूथ पर 200 का लक्ष्य पूर्ण कर सके।

ज़िला प्रभारी राकेश पाठक ने सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा की ज़िला कार्यशाला के बाद मंडल की कार्यशालाएँ 28 अगस्त तक पूर्ण कर 31 अगस्त को एक साथ बूथ पर कार्यशाला करनी है सदस्यता ऑन लाइन व ऑफ़ लाइन दोनों तरीक़े से होगी।ऑन लाइन 8800002024 डायल कर लिंक पर उपलब्ध फॉर्म को भरकर सदस्यता ले सकते है तो क्यूआर कोड व भाजपा की बेबसाइट से भी सदस्यता ले सकते है।इस के साथ ही जहां नेट की दिक़्क़त है वहाँ पा फॉर्म भरकर भी ले सकते है।

कार्यशाला को विधायक शंकरसिंह रावत,वीरेंद्र सिंह कानावत सहित ज़िले के सदस्यता अभियान के जिला सयोजक मेहन्द्रसिंह मझेवला,सह सयोजक शक्ति सिंह रावत,प्रधान होनहार सिंह राठौड़ व सुनीता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें भाजपा को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी समावेशी बनाने हेतु सदस्यता अभियान की रणनीति बनानी है। जिससे भाजपा हर वर्ग और हर क्षेत्र में अपने विचार को पहुंचा सके।

भाजपा जिला महामंत्री पवन जैन नें बताया की आगामी 24 से 28 अगस्त तक सदस्यता अभियान हेतु मंडल बैठकों का आयोजन होगा जिसमे जिले के पदाधिकारी बैठकों में प्रवास कर अभियान को गति प्रदान करेंगे। इसके पश्चात् आगामी 31 अगस्त को बूथ स्तरीय बैठकों का आयोजन भी होगा।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने किया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular