प्रदेश की सरकार निरंतर विकास की दिशा में काम कर रही है – रावत
ब्यावर : 11 फरवरी 2025
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में और ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की अध्यक्षता में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के जस्साखेड़ा से दूधालेश्वर तक 17 किलोमीटर सड़क के चौड़ाईकरण कार्य का शिलान्यास हुआ। मंत्री रावत ने विधिवत रूप से आधारशिला की पूजा अर्चना कर कार्य का शिलान्यास किया।
यह परियोजना 15 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर, काबिना मंत्री रावत ने प्रदेश सरकार की समर्पित कार्यशैली और विकास कार्यों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह चौड़ाईकरण कार्य ब्यावर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे समुचित और सर्वसमावेशक विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास की दिशा में काम कर रही है और यह चौड़ाईकरण कार्य भी उसी का हिस्सा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देगा।
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इस विकास कार्य के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री रावत का ढोल धमाकों की गूंज के साथ गर्म जोशी से भव्य स्वागत सत्कार किया गया।