Site icon Marudhara Today

ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अटल भूजल योजना
ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर : 20 फरवरी 2025

जिला कार्यक्रम प्रबधन इकाई अटल भूजल विभाग तथा सिचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा द्वारा ग्राम पंचायत श्रीनगर के सभागार भवन में अटल भूजल योजनान्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के संचालनकर्ता सिचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा के उपनिदेशक  हंसराज मीणा ने योजना के महत्व एंव जन समुदाय की योजना में भागीदारी के बारे में बताया।
भूजल विभाग के वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी महेन्द्र चौहान ने बताया कि अटल भूजल योजना में सहभागी विभागों द्वारा भूजल स्तर मे सुधार के लिए वर्षा जल सरंक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने सहभागी विभागों के जल संरक्षण के कार्यो की वित्तिय एवं भौतिक लक्ष्यों की जानकारी दी। सभी विभागों से जल संरक्षण के कार्य अधिक से अधिक कर प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने का आह्वान किया।
सहायक नोडल अधिकारी अविराज साचोरा ने अटल भूजल योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की अजमेर जिले में जल सुरक्षा योजना एवं योजना के प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता कार्यक्रमों से भू जल स्तर की जानकारी देकर जल बचत के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से वर्षा जल संरक्षण कर गिरते भूजल स्तर में सुधार करने के लिए किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। कृषि विशेषज्ञ  प्रदीप चोधरी ने अटल भूजल योजनान्तर्गत भूजल बचत के लिए सिचाई में फव्वारा, ड्रीप, पाईपलाइन, मलचिंग, फार्मपोंड आदि विधियों से जल बचत की जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भूजल विभाग के वरिष्ठ सहायक  पवन अग्रवाल, किशोर विधानी, कनिष्ठ सहायक  पवन काबरा, आईईसी विशेषज्ञ धनराज सुमन, डीआईपी कार्मिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version