भाजपा शहर जिला अजमेर ने मनाया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

IMG-20240814-WA0052

भाजपा शहर जिला अजमेर ने मनाया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’,
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यालय पर होगा ध्वजारोहण

14 अगस्त 

भारत के विभाजन की त्रासदी में मारे गए लाखों लोगों की याद में आज भाजपा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मना रही है, भाजपा शहर जिला अजमेर के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विभाजन के दौरान हुई अमानवीय यातनाओं को याद करते हुए उन लोगों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने एक्स पर लिखा कि विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए लाखों लोगों को याद करते हैं,आज उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है।

मुख्य वक्ता दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में भाजपा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रही है,इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना करने वाले, जीवन खो देने वाले और बेघर हो जाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है
जब संसार को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और ‘सर्वे भवंतु सुखिन’ का संदेश देने वाले हमारे महान राष्ट्र को राजनीतिक स्वार्थ के लिए बांट दिया गया था. इस दौरान लोगों ने अत्यंत अमानवीय यातनाएं सही, पलायन के निर्दय कष्ट उठाए, अपने परिश्रम से कण-कण जोड़कर बनाए घर-द्वार, संपत्ति से वंचित हो गए, असंख्य लोगों ने जीवन खो दिया. मैं आज उन सभी को श्रद्धासुमन अर्पित कर हम नमन करते है
धर्म के आधार पर देश के लोगों को बांट दिया। इसका प्रभाव उस दौरान हमारे देश के आमजन पर पड़ा,1947 में देश के दो टुकड़े हुए थे। पाकिस्तान नया देश बनाया गया। बाद में पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंटा और बांग्लादेश बना। विभाजन के समय पाकिस्तान से हिंदुओं को भगाया गया। लाखों लोगों का कत्ल हुआ।

भदेल ने कहा कि देश के विभाजन से पैदा हुई परिस्थितियों में हिंसा और नफरत के शिकार हो गये. आज वर्षों बाद भी उसकी पीड़ा देश में महसूस की जाती है,देश के कुछ नेताओं के स्वार्थ और गलतियों के चलते देश का विभाजन 14 अगस्त 1947 को हुआ। यह इतना भयावह था कि लाखों लोग मारे गए, दुष्कर्म हुए, संपत्ति लूट लिए गए। उन्हीं नेताओं के विचारधारा में चलने वाले लोग आज देश की जनता में भ्रम फैला रही है कि संविधान खत्म होगा, आरक्षण खत्म होगा लेकिन, हमारा देश ऐसे बहकावे में नहीं आएगा, हमारा देश अखंड रहेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाने के लिए कहा साथ ही घर व दुकानों में तिरंगा लगाने का आव्हान किया

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से संवारा और अपार सफलता प्राप्त की। आज, हम अपने देश में एकता और भाईचारे के बंधनों की हमेशा रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं

जिला प्रभारी बीरम देव सिंह ने कहा कि अपने इतिहास को स्मृति में बसा कर, उससे सीख लेकर ही एक राष्ट्र अपने मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकता है और एक शक्ति के रूप में उभर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से इस दिवस को मनाने की परंपरा राष्ट्रनिर्माण की ओर उठाया गया मजबूत कदम है

भाजपा शहर जिलाअध्यक्ष रमेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कर्यालय को सजा गया है और 15 अगस्त को प्रात 8:15 बजे अजमेर के पार्टी कार्यालय भुनाबाय पर किया जिसमे पार्टी के सभी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर उपमहापौर नीरज जैन,पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत,राजेश घाटे,संजय अरोड़ा,जयकिशन परवानी,योगेश शर्मा,तुलसी सोनी,प्रकाश बंसल,मोहन लालवानी,हेमंत सांखला, रविन्द्र जादौन,सुरेश गोयल,वनिता जैमन,अनिल नरवाल,मनोज डिडवानिया,सुलोचना शुक्ला,रचित कच्छावा,नितेश आत्रे, रजनीश चौहान,प्रशांत यादव,गौरव जैन,भाग्यश्री चौहान,राजश्री कुमावत,लक्ष्मी यादव, बिर्जेश माथुर,आदि उपस्थित रहे।