Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeराजस्थानमजदूरी में कम रूपए मिले तो बना शातिर वाहन चोर

मजदूरी में कम रूपए मिले तो बना शातिर वाहन चोर

पुलिस थाना क्लाॅक टावर की वाहन चोरो के खिलाफ बडी कार्यवाही शातिर वाहन चोर गिफतार
आरोपी के कब्जे से चुरायी हुयी 19 मोटरसाईकिल बरामद क्लाॅक टाॅवर थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निषानदेही से करीब 19 मोटरसाइकिलें बरामद की है।

पुलिस के हत्थे चढा शातिर वाहन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह करीब चार पांच साल पहले अजमेर में मजदूर करता था, मजदूर में उसे रूपए कम मिलते थे, उसके बाद नरैना निवासी अनिल वर्मा वाहन चोरी करने लगा और जयपुर के नरैना के पास जंगल में बनी कोटरी में चोरी के वाहन छुपाने लगा।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपित तक पहुंची और उसके बताए गए स्थान पुलिस ने 19 मोटरसाइकिलें बरामद की है, जो अजमेर शहर समेत अन्य स्थानों से चोरी की गई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular