Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeमनरेगा श्रमिकों के साथ बैठक आयोजित !!

मनरेगा श्रमिकों के साथ बैठक आयोजित !!

उम्मैदजोया नाडोल पाली की रिपोर्ट

गुड़ा जाटान पंचायत क्षेत्र प्रथम स्किलिंग टैनिंग सेंटर के मेंटर हितेश सोनी ने बताया कि शनिवार को सरपंच घीसुलाल मेघवाल कि अध्यक्षता में प्रथम स्किलिंग ट्रेनिंग सेंटर के मेंटर लिडर बुद्धि प्रकाश मीना ने बताया कि प्रथम स्किलिंग ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर कि और से बेरोजगार युवाओं के लिए 45 दिन के हास्पिटैलिटी कोर्स द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करता है साथ हि कौशल प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए रहना , युनिफोर्म एवं जूते निःशुल्क दिये जायेगा जिसमें 18  वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा /युवती भाग ले सकते हैं साथ हि प्रथम स्किलिंग ट्रेनिंग सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट  वितरण किये गये । इस मौके पर सरपंच घीसुलाल मेघवाल, मेंटर लिडर बुद्धि प्रकाश मीना, मेंटर हितेश सोनी , हेमा कुमारी सहित मनरेगा के श्रमिक उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular