बिना श्रेष्ठ विचार के बड़ा कार्य असंभावित : राम निवास परिचय
मैरिएन दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में
साकासी-2025 का समापन हुआसोफिया कॉलेज अजमेर ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राज को प्रथम स्थान प्राप्त किया। अजमेर ने दूसरा और क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया
भारत के संविधान के 75 वर्ष की थीम पर विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं
अजमेर: 28 जनवरी. 2025
बिना श्रेष्ठ विचार के कोई भी बड़ा काम नहीं कर सकता और आज भारत का युवा नए विचार के साथ आगे बढ़ रहा है लेकिन सफलता का कोई स्थान नहीं है लेकिन स्वयं का आदर्श बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही आज के युवा का विचार है राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव राम निवास मेहता ने इंटर कॉलेज कल्चरल प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर भाषण दिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पितृ पक्ष के प्रो कैलाश सोडानी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है और यह जीवन में सफलता के लिए बहुत जरूरी है |
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो सुभाष चंद्रा ने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर दो प्रतियोगिताओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वन एक्ट प्ले में चित्तौड़ के शौर्य की गाथा, पूर्ण इतिहास की विचारधारा के नायकों के विशेष आकर्षण, जिसमें चित्तौड़ के कुँवर की रक्षा के लिए पन्ना धाय का बलिदान शामिल है। प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया | इसके अतिरिक्त भारत की आजादी का चित्रण करते हुए भारतीय संविधान के प्रोविजन में स्थापित न्याय व्यवस्था को उकेरा गया |
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. निखिल, श्रेयांस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | सनातन धर्म महाविद्यालय ब्यावर के फोक ऑर्केस्ट्रा में लाइट वोकल सहित भारतीय में दिव्या चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | ग्रुप गान एवं फोक ऑर्केस्ट्रा में सोफिया एवं लॉजिकल कॉलेजेज एंजिलिस क्रमशः दूसरे तथा दयानंद कॉलेजेज एवं सोफिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | ग्रुप गण भारतीय में सोफिया प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय द्वितीय और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रही |
क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर की आयुषी वर्मा ने स्पॉट पेंटिंग में, गीता ने मेहंदी में तथा प्राची ने कार्टूनिंग में, आशुतोष ने दिव्यांशु क्विज में आर्यन ने, अनिशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | रंगोली में विनायक कॉलेज के सूरज प्रजापत और पोस्टर्स में दयानंद कॉलेज के राज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | क्ले रिले में राजकीय कन्या महाविद्यालय की समीक्षा प्रथम स्थान पर रही जबकि वैकल्पिक फोटोग्राफी में विश्व विद्यालय के मियामी ने बाजी मारी |
वाद विवाद प्रतियोगिता में सोफिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आशु भाषण में सोफिया स्थान पर रही | हुकुम चंद कॉलेज, दयानंद और स्टीफन कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे | नाट्य प्रतियोगिताओं में स्टीफन कॉलेज के मूमल चारण ने मिमिक्री में प्रथम, सोफिया कॉलेज ने स्किट एवं मायम में प्रथम स्थान प्राप्त किया | शास्त्रीय नृत्य में विश्व विद्यालय की याशिका भट्ट ने प्रथम, सोफिया के भानुप्रिया ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय की विशाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |