महिला आईटीआई में किया वृक्षारोपण

माखुपुरा स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरूवार को वृहद् रूप पर वृक्षारोपण किया गया। संस्थान प्रधान  शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि संस्थान में सभी विकसित वृक्षों के रोपण व मशीन द्वारा गढ्ढों की व्यवस्था भामाशाह, समाजसेवी तथा उद्योगपति श्री राजेश शर्मा द्वारा की गई। उनके द्वारा संस्थान को 50 विकसित वृक्ष भेंट किए गए। प्रत्येक वृक्ष की न्यूनतम ऊँचाई 10 से 12 फुट है। संस्थान के समस्त कार्मिकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने श्रमदान किया। इन वृक्षों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण)  श्याम बाबू माथुर ने वृक्षारोपण किया।

भामाशाह  राजेश शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। माथुर ने बताया कि  शर्मा का सहयोग सदैव तकनीकी शिक्षा विभाग को मिलता आया है। हर वर्षा ऋतु में इनके द्वारा इस विभाग को सैंकडों वृक्ष भेंट किए जाते रहे है। संस्थान की समूह अनुदेशक गामिनी शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक वृक्ष उनकी देखभाल के लिए आवंटित किए गए हंै।

 

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें