महिला दिवस कार्यक्रम विधायक अनिता भदेल की अध्यक्षता में किया गया
अजमेर : 8 मार्च 2025
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल की अध्यक्षता में किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक जगदीश चौधरी ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों में संस्कारों का बीज बोना चाहिए। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्रा में संशक्त हो रही हैं। उसी प्रकार हमें समाज में संस्कारों का सृजन भी करना होगा।
विज्ञापन
रतन कौर एसीएम ने मुख्य अतिथि के तौर पर सभी ग्राम साथिनों एवं उपस्थित महिलाओं को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुनिता मीणा संयुक्त निदेशक प्रावधायी निधी विभाग ने स्वरचित कविता के माध्यम से उपस्थित सभी महिलाओं को आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया।
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के अन्तर्गत महिला जन अधिकार समिति, साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मधु खण्डेलवाल, आशा सहयोगिनी सीमा गर्ग, ग्राम साथिन दया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ग्रह विज्ञान भूमिजा कविया तथा (वरिष्ठ अध्यापक) जितेन्द्र कुमार जोशी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करूणा एण्ड ग्रुप द्वारा की गई ।