Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeसामाजिक सरोकारमानव श्रंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मानव श्रंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मानव श्रंखला ने दिया स्वतंत्रता का संदेश

19 सितंबर 2024

रानी/पाली

 स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में गुरुवार को राजकीय शाह प्रथ्वीराज नवलाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी में विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया इस दौरान विद्यालय परिचर में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा के स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा की जानकारी दी विद्यार्थियों द्वारा दैनिक समय से कुछ समय निकालकर श्रमदान का संकल्प लिया इस मौके पर कार्यवाहक ए एस आई धीरेंद्रसिंह अभियंता एस बी एम 2.0 ललित सांखला विद्यालय अध्यापक प्रदीप चौधरी भवानी सिंह मदन सिंह युवराज सिंह परबत सिंह तेजकरण आदि नगरपालिका कर्मचारीगण मौजूद रहे

        (रानी से भरत जीनगर की रिपोर्ट)

RELATED ARTICLES

Most Popular