मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण
अजमेर : 4 दिसम्बर 2024
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बुधवार को अजमेर प्रवास के दौरान अजमेर शहर के विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने बताया कि नवीन महाजन द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाकोठी गुलाबाड़ी के 4, सेन्टफ्रांसिस स्कूल के 2 तथा मंगलचन्द संकलेचा उच्च माध्यमिक विद्यालय के-3 मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाईजर के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईपिक, नाम जोड़ने, हटाने तथा परिवार के साथ नाम रखने की प्रक्रिया के बारे में जाना। इनका सन्तोषजनक जवाब दिया गया।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, ईआरओ गजेन्द्र सिंह राठौड़, पदमा देवी सहित अधिकारी उपस्थित रहे ।