अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 4 दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग दिनाँक 27 मई 2024 से 30 मई 2024 तक झालावाड़ में सम्पन्न हुआ। जिसमें “परिषद की कार्यपद्धति” ,”पारिषद की भूमिका” आदि विभिन्न विषयों पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से अलग अलग वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया,
अभ्यास वर्ग में प्रान्त संगठन मंत्री “वीरेंद्र सिंह जी शक्तावत” का प्रवास रहा, चित्तौड़ प्रांत से सैकड़ो विद्यार्थियों का समुह शामिल हुआ।
वर्ग के अंतिम दिन परिषद के कार्यो को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले व विभाग के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई।
जिसमें बिजयनगर निवासी रजत कुमावत को अजमेर विभाग (जिसमें दो जिले, व एक अजमेर महानगर, शामिल है) के विभाग संयोजक के दायित्व पर मनोनीत किया गया।
गौरतलब है कि रजत कुमावत लंबे समय से परिषद में सक्रिय सदस्य के रूप मे कार्य कर रहे है, इसके पूर्व रजत बिजयनगर इकाई के नगर सहमंत्री, नगर मंत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य, लगातार दो बार प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए जा चुके है। उनके नेतृत्व क्षमता व संगठन कुशलता को देखते हुए, प्रांतीय पदाधिकारियों ने उन्हें इस बार अजमेर के विभाग संयोजक की जिम्मेदारी दी। कुमावत का कार्य क्षैत्र संगठन दृष्टि से पूरा अजमेर विभाग जिसमें 1केंद्रीय, 1निजी और 1राज्यस्तरीय विश्विद्यालय सहित आठो विधानसभा के 83 महाविद्यालय शामिल है रहेगा।
सूचना मिलने के बाद अभाविप बिजयनगर के कार्यकर्ताओं मे हर्ष का माहौल है, सभी ने खुले दिल से प्रांत के इस निर्णय का स्वागत किया है।