Site icon Marudhara Today

रविवार को भी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए आंदोलन जारी रखेंगे

राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में बंद रही संपूर्ण ओपीडी सेवाए

#जयपुर : 17 अगस्त

आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता (प. बंगाल) में महिला रेज़िडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म, हत्या और तत्पश्चात् इस अमानवीय घटना से आहत होकर शांति पूर्ण तरीक़े से न्याय की माँग कर रहे रेज़िडेंट डॉक्टर्स पर रात्रि में भीड़ द्वारा किए गए जान लेवा हमले के विरोध में देश भर के चिकित्सक एवम चिकित्साकर्मी आंदोलित है।

 

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि आज राज्य के सभी 50 ज़िलों में सेवारत चिकित्सको ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्ण रूप से ओपीडी का बहिष्कार किया।आंदोलन के चलते पूरे राज्य के चिकित्सालयों के ओपीडी में किसी मरीज़ को चिकित्सा परामर्श नहीं मिल पाया।

साथ ही किसी भी गंभीर मरीज़ की जान को जोखिम ना हो इसे ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों पर अतिआवश्यक सेवाए चालू रखी गई और चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों की देखभाल की सेवा चालू रखी गयी।

आंदोलन के तहत कल दिनांक 18 अगस्त रविवार को सभी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए आंदोलन जारी रखेंगे।

 

 

 

Exit mobile version