Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरराजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024

प्रशिक्षण सत्र आयोजित

   अजमेर, 22 फरवरी 2025

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के आयोजन से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र शनिवार को जिला कलक्टर  लोक बन्धु के अध्यक्षता में आयोजित हुए। 

          अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा  वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरूवार 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे से सांय 5.30 बजे तक दो पारी में एवं शुक्रवार 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कुल 57 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा 2024 के सफल निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर  लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर एक बजे आयोजित बैठक के प्रथम सत्र में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकगण को प्रशिक्षण दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस प्रशिक्षण में जिला कलक्टर द्वारा परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र पर प्राप्त होने वाली परीक्षा सामग्री की ढंग से जांच करने, परीक्षा की गोपनीयता एवं सुचिता बनाये रखने के लिए निर्देश दिए गए।

          उन्होंने बताया कि इसके पश्चात आयोजित बैठक के द्वितीय सत्रा में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के सहायक केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन संबंधी बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें परीक्षा संचालन में आनी वाली समस्याओं का तार्किक समाधान करने हेतु अनुदेश दिए गए।

          उन्होंने बताया कि बैठक के तृतीय सत्रा में पेपर समन्वयकों को कोषालय से परीक्षा दिवस पर गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त करने तथा उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति उपरान्त विभिन्न परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री संग्रहण केंद्र तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इन पेपर समन्वयकों को उपलब्ध वीडियोग्राफर से नियमानुसार वीडियोग्राफी करवाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा में आने वाली विशेष समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण नन्द किशोर प्रजापति द्वारा प्रदान किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular