राज्य सभा चुनाव के लिए भाजपा नेताओं की दिल्ली परिक्रमा
संख्या बल के हिसाब से बीजेपी का राज्य सभा उपचुनाव की यह सीट जीतना तय माना जा रहा है, जीत के लिए 99 विधायको के वोट चाहिए, जबकि कांग्रेस के 66 विधायक ही है और बीजेपी के पास 115 विधायक है।
अजमेर: 12 अगस्त 2024
(मोहित जैन)
चुनाव आयोग के आदेशानुसार 14 अगस्त को राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 21 अगस्त को नामांकन, 22 अगस्त को स्क्रुटनी, 27 अगस्त को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख होगी और तीन सितम्बर को मतदान होगा। इसके बाद नतीजे भी शाम पांच बजे तीन सितम्बर को ही घोषित कर दिए जाएगे।
राज्य सभा की इस सीट का कार्यकाल करीब पौने दो साल का होगा। राजस्थान के बीजेपी नेता यह सीट पाने की जुगत में लगे हुए बीजेपी नेता दिल्ली परिक्रमा करने में लगे हुए है तो वही बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व नये चेहरों पर भी नजर गढाए बैठा है। प्रदेश नेतृत्व को आलाकमान के इशारे का इंतजार है।
बीजेपी का आलाकमान इस उपचुनाव मे किसी केन्द्रीय मंत्री या बडे नेता को भी राजस्थान से राज्य सभा भेज सकता है।
मरूधरा टुडे के सूत्रो की माने तो राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजेन्द्र राठौड, सतीश पुनिया, अल्का सिंह गुर्जर, ज्योति मिर्धा, अरूण चतुर्वदी, प्रभु लाल सैनी, कैलाश चैधरी, मानवेन्द्र सिंह जसोल जैसे प्रमुख नामों की दावेदारी चल रही है। इनमें से कई नेताओं ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी, बीजेपी के चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह व अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत की है और अपने -अपने स्तर पर भी लोबिंग में भी जुटे हुए है। संघ परिवार से भी बीजेपी का केन्द्र नेतृत्व इस चुनाव में टिकट देने के लिए फीडबैक लेगा।
राज्य सभा की कुर्सी प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावो को ध्यान में रखते हुए दी जाएगी।
बीजेपी राज्यसभा सीट के जरिए जातिय समीकरण साधने की कोशिश करेंगी। जिसका आगामी विधानसभा उपचुनावों में पार्टी को लाभ मिल सके।
टिकट चयन में बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड व सीएम भजन लाल शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड का कहना है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कौर कमेटी की बैठक आयोजित होगी। उसके बाद प्रस्ताव केन्द्र को भेजा जाएगा, शीर्ष नेतृत्व अंतिम फैसला लेगा।
राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहे के सी वेणुगोपाल का कार्याकाल 2026 तक था, लेकिन लोकसभा संासद चुने जाने के बाद उन्हें राज्य सभा सांसद से इस्तीफा देना पडा था। वेणुगोपाल कांग्रेस के बडे नेता है।
राजस्थान में राज्यसभा के लिए कुल 10 सीटे है, जिस पे अभी पांच सीटो पर कांग्रेस काबिज है और चार सीटे बीजेपी के पास है।
वर्तमान में कांग्रेस से सोनिया गांधी, प्रमोद तिवारी, रणजीत सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और नीरज डांगी राज्य सभा सांसद राजस्थान कोटे से है, तो वही बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड, घनश्याम तिवाडी, चुन्नी लाल गरासिया व राजेन्द्र गहलोत राज्यसभा संासद है।
आपको यह खबर कैसी लगी आप हमे कमेंट कर जरूर बताए।