Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeसामाजिक सरोकाररानी में जीवंत स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

रानी में जीवंत स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

नगरपालिका मंडल रानी खुर्द द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के समर्थन में जीवंत स्वच्छता रैली निकाली 

रानी/पाली : 23 सितंबर

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन

आज रानी नगरपालिका खुर्द द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकारी स्कूल से नगरपालिका कार्यालय तक एक जीवंत स्वच्छता रैली आयोजित की गई 200 उत्साही प्रतिभागियों के साथ रैली निकाली इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे समुदायों में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना था मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य कानाराम चौधरी ने स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर अपने शब्दो से उपस्थित छात्राओ व लोगो को प्रेरित किया प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत के मिशन गुंजायमान नारे लगाए जेसे देश हो स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा ने बताया कि इस जागरूकता रैली में न केवल स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढाई बल्कि समुदायों के सदस्यों के बीच एकता एवम जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा दिया।

इस मौके पर विद्यालय शिक्षक प्रदीप चौधरी, भवानी सिंह, कार्यवाहक एएस आई धीरेंद्र सिंह, अभियंता एस बी एम 2.0 ललित सांखला ,मनीष ,तेजकरण आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular