Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराष्ट्रीय एकात्मता यात्रा "सील ट्यूर" 6 फरवरी को पहुंचेंगा अजमेर, एबीवीपी ने...

राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा “सील ट्यूर” 6 फरवरी को पहुंचेंगा अजमेर, एबीवीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा “सील ट्यूर” 6 फरवरी को पहुंचेंगा अजमेर “राजस्थान की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत के दर्शन करेंगे प्रतिनिधि”

एबीवीपी के प्रांत मंत्री लोधा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

09 फरवरी को “नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम “

04 फरवरी 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प “अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन” द्वारा 22 जनवरी से निकाली गई “राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा” के अंतर्गत पूर्वोत्तर के 30 प्रतिनिधि विद्यार्थी 6 फ़रवरी प्रातः 6:00 बजे अजयमेरु पहुंचेंगे। सभी प्रतिनिधियों को अजयमेरु महानगर में कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ रखा जाएगा, जिससे उन्हें उत्तर भारत की विशिष्ठ पद्धति से परिचित कराया जा सके। इस दौरान वह अजयमेरु की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त करेगे।

एबीवीपी के चित्तौड़ प्रान्त मंत्री जितेन्द्र लोधा ने बताया कि विविधता में एकता के मूल मंत्र को लेकर वर्ष 1966 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश के दूरदराज सीमावर्ती क्षेत्रों के बीच भावनात्मक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के नाम से एक अभिनव प्रकल्प प्रारंभ किया। SEIL के नाम से देशभर में परिचित यह प्रकल्प सरल एवं अधिकतम प्रभावी है जीवन की विविधताओं में निहित जीवन शैलियों की एकता विशेष रुप से सीमावर्ती प्रदेश के लोगों और देश के अन्य भू प्रदेशों में रहने वाले छात्रों की भावनात्मक एवं सांस्कृतिक एकता को निरूपित करना है।

22 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक आयोजित “राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 में पूर्वोतर भारत के 256 छात्र एवं छात्राएं शेष भारत का भ्रमण करेंगे। सभी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिये 09 फरवरी को ‘नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम” होगा, कार्यक्रम में अजमेर के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष पूर्वोत्तर व राजस्थान की स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुतियां रहेंगी। शेष दिनों में ऐतिहासिक स्थान भूमण, शैक्षिक भूमण एवं भेंट आदि विषय रहेंगे। राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत के महान व्यक्तित्वों के बारे में भी शेष भारत की जनता परिचित होंगी। तथा इस यात्रा में शामिल पूर्वोत्तर के युवा भारत की ‘विविधता में एकता’ के ‘ब्रांड एंबेसडर’ सिद्ध हो रहे है।।

विज्ञापन
विज्ञापन

एबीवीपी के प्रान्त मंत्री जितेंद्र लोधा ने कहा कि, “अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन की ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में जानकारियां प्राप्त होगी, जानकारियों से वे स्वयं तो समृद्ध होंगे ही साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के विकास की दिशा में ये अनुभव दूरगामी सिद्ध होंगे। एक वर्ष के अंतराल पर भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं की पूर्वोत्तर आने वाली यात्रा इसी प्रकार पूर्वोत्तर की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत से सीधे जुड़ाव का अवसर देती है। “पूर्वोत्तर के प्रतिनिधियों को अजयमेरु में राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ के माध्यम से प्रतिदिन नए सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।

प्रेस वार्ता में प्रान्त कार्यसमिति सदस्य चंचल तेजावत एवं अजयमेरु महानगर मंत्री राजेन्द्र कालस भी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular