राष्ट्रीय लोक अदालत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बैंक एवं वित्तीय संस्थानो के अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित

Featured Video Play Icon

अजमेर क्षेत्रा के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।  महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश)  नीरज भारद्वाज मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश तथा डाॅ. स्वाति शिन्दे ने संयुक्त रूप से अजमेर क्षेत्रा के समस्त बीमा कंपनियों के अधिवक्तागणो के साथ बैठक की। बैठक में  सचिव ने वित्तीय संस्थानों द्वारा 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं प्रयासांे मे आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीमा कंपनियों ने मुख्य रूप से अजमेर क्षेत्रा के अलावा तालुका क्षेत्रों (ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, विजयनगर, पुष्कर, नसीराबाद, सरवाड़) में स्थायी विकलांगता प्रमाण-पत्रा अनुपलब्ध होने की समस्या बताई। इस समस्या के निवारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उपस्थित प्रतिनिधि ने 8 जुलाई तक सभी स्थायी विकलांगता प्रमाण-पत्रा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिवक्तागणों को समयबद्ध कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें