Site icon Marudhara Today

रीट परीक्षा के लिए फ्लाइंग दलों का प्रशिक्षण आयोजित

रीट परीक्षा-2024

फ्लाइंग दलों का प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर : 24 फरवरी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक दो पारी में एवं 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कुिल 57 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा 2024 के सफल निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई।

विज्ञापन

इस बैठक में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के फ्लाइंग कम ओएमआर कार्डिनेटर दलों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा परीक्षा दिवस पर उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा समाप्ति उपरान्त प्रयुक्त ओएमआर शीट एवं प्रपत्रा सील्ड लिफाफे संग्रहण केन्द्र तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने एवं परीक्षा केन्द्रों की सघन वीडियोग्राफी करवाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही फ्लाइंग कम ओएमआर कार्डिनेटर के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के लिए कहा। प्रशिक्षण नन्द किशोर प्रजापति द्वारा प्रदान किया गया।

Exit mobile version