Marudhara Today

रेलवे के अजमेर डिवीजन में रोड मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ

रेलवे के अजमेर डिवीजन में रोड मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ

अजमेर : 1 मार्च 2025

आज अजमेर डिवीजन के रेलवे स्टेशनों के बीच रहने वाले रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार तथा स्वास्थ्य शिक्षा हेतु रोड मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया गया। 

इस व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए मंडल रेल प्रबंधक  राजू भूतड़ा द्वारा मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर से ब्यावर के बीच के स्टेशनों के लिए रवाना किया गया। 

विज्ञापन

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. अजीत सिंह, डॉ. मंगला देवी (स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण) सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि यह मोबाइल वैन अजमेर से पालनपुर, मारवाड़ जंक्शन से बड़ी सादड़ी, अजमेर से चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ से हिम्मतनगर तथा अजमेर से पुष्कर के बीच अलग-अलग दिवसों में जाएगी।

मेडिकल वैन में उपस्थित चिकित्सक तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की टीम विभिन्न स्टेशनों पर तथा स्टेशनों के बीच पटरी के किनारो पर रहने वाले रेलवे के गैंगमैन सहित अन्य स्टाफ की स्वास्थ्य जांच और उपचार करेगी। 

उल्लेखनीय है कि रेलवे कर्मचारियों के लिए यह मेडिकल वैन प्राथमिकता से चलाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देश थे ।

मेडिकल वैन चलाने के निर्णय से रोड साइड स्टेशनों पर रहने वाले रेल कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Exit mobile version