Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeरेल यातायात प्रभावित रहेगा... जानिए कौनसी ट्रेनों पर और रूट पर पड़ेगा...

रेल यातायात प्रभावित रहेगा… जानिए कौनसी ट्रेनों पर और रूट पर पड़ेगा असर

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी

अजमेर: 06 अगस्त 2024

उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर कानपुर सेट्रल-लखनऊ रेलखण्ड के मध्य जैतीपुरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिमरेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 08.08.24 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा लखनऊ न्यू स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 19409, साबरमती-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.08.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कानपुर सेट्रल स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 19715, जयपुर-गोमतीनगर रेलसेवा जो दिनांक 11.08.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कानपुर सेट्रल स्टेशन पर 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 19401, साबरमती-लखनऊ रेलसेवा जो दिनांक 12.08.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कानपुर सेट्रल स्टेषन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 09405, साबरमती-पटना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 13.08.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular