Marudhara Today

रेल सुरक्षा बल अजमेर ने जून माह मे लगभग 10 लाख रुपये का माल यात्रियों को लौटाया

रेल सुरक्षा बल अजमेर ने जून माह मे लगभग 10 लाख रुपये का माल यात्रियों को लौटाया

अजमेर : 12 जुलाई 2024

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपने अधिकारियों के निर्देशन मे ट्रेनों व स्टेशनो पर यात्रियो के सुरक्षित सफर के लिये कई आपरेशन चलाये जा रहे है। जिसके तहत मंडल के सभी रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारियो से फीडबैक ली जा रही है। यात्रियो को इन ऑपरेशन की जानकारी रेलवे की वेबसाईट एवं टोल फ्री नं 139 पर मिल सकती है। ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल अजमेर ने जून माह मे लगभग 10 लाख रुपये का माल यात्रियों को लौटाया है|

इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गुमशुदा बच्चो व घर से भागकर आये बच्चो को रेस्क्यू कर उनके परिजनो तक पहुचाने के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल सहित पूरे देश मे ऑपरेशन नन्हे फरिशते भी जारी है | जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल की सभी रेल सुरक्षा बल पोस्टो द्वारा माह जून 2024 मे 19 बच्चे रेस्क्यू किये है। जिनको सरकार द्वारा अधिकृत एनजीओ,सीडब्लूसी एवं परिजनो को सुपुर्द किये। जो स्टेशनो पर गुमशुदा/लावारिस मिले। महिला यात्रियो की सुरक्षा के लिए रेसुब द्वारा ऑपरेषन मेरी सहेली चलाया जा रहा है जिसके तहत माह जून 2024 मे 8256 महिला यात्रियो से महिला रेल सुरक्षा बल कर्मी द्वारा सम्पर्क कर समस्याओ का समाधान किया गया।

 

यात्रियो की सुऱक्षा के लिये रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन अमानत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यात्रियो का भूलवश छूटा सामान यात्रियो की पहचान कर सुरक्षित लौटाया जाता है | माह जून 2024 मे 43 यात्रियो का छूटा सामान जिसकी अनुमानित मुल्य 9,34,070 रूपये लौटाया गया।

भारतीय रेल मे समयबद्धता का पालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा अनाधिकृत रुप से एसीपी (चैन पुलिंग) करने वालो के विरुद्व कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 83 मामले दर्ज कर 71 आरोपियो को गिरफतार कर 33040 /- रूपये का जुर्माना किया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम हेतू AAHT(ANTI HUMAN TRAFFICKING) अभियान के तहत सवारी गाडियो पर नजर रख मानव तस्करी को रोकने के प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत 01 महिला व 01 बालिका को रेल सुरक्षा बल अजमेर द्वारा अपहरण से मुक्त कराया गया।
आमजन को इस संबंध मे समझाईश भी गई |

Exit mobile version