Site icon Marudhara Today

लोकसभा आम चुनाव 2024 डाक मत पत्रा रखे गए स्ट्राॅंग रूम में !!

लोकसभा आम चुनाव 2024 के डाक मत पत्रों को मतगणना स्थल राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा स्थित स्ट्राॅंग रूम में रखा गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित के निर्देशन में डाक मत पत्रों का स्थानान्तरण ट्रेजरी से मतगणना स्थल में किया गया। लोक सभा चुनाव-2024 के डाक मत पत्रा, एटीपीबीएस तथा होम वोटिंग से प्राप्त मत पत्रों को ट्रेजरी डबल लाॅक में रखा गया था। इन्हें रविवार को पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना स्थल स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्राॅंग रूम में रखा गया। अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्राॅंग रूम को सील किया गया। अब यह स्ट्राॅंग रूम मतगणना दिवस 4 जून को प्रातः अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। डाक मत पत्रा स्थानान्तरण प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी श्री विश्राम बाबु तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि श्री महेन्द्र चैधरी एवं श्री शैलेन्द्र अग्रवाल साथ रहे।

Exit mobile version