वार्ड 43 की पार्षद काजल यादव ने पाइप लाइन को लेकर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

IMG-20240920-WA0109

मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023- 24 अशोक गहलोत के कार्यकाल में स्वीकृत हुई वार्ड 43 के विभिन्न क्षेत्रों मे स्वीकृत हुई 1.5 किलोमीटर लम्बी पानी की पाइपलाइन को न डालने पर ठेकेदार को पाबंद करने के लिए अजमेर जिला कलेक्टर और अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग को आज कांग्रेस से पार्षद काजल यादव ने ज्ञापन देकर जल्द पानी की पाईप लाइन डालने को लेकर जिला कलक्टर से मुलाकात की।

#अजमेर : 20 सितंबर 2024

 

वार्ड 43 की पार्षद काजल यादव ने बताया की पूर्व कांग्रेस सरकार मे जलदाय मंत्री महेश जोशी को ज्ञापन देकर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों मे जल दबाव को उन्नत करने व पुरानी पी वी सी लाइन को बदलने के लिए पानी की नई पाईप लाइन डालने की मांग की गई थी जिसकी स्वीकृति भी हो गई जिसमे अशोक नगर भट्टा, रामलीला का बाड़ा, बैरवा बस्ती की गालिया, इंद्रा कॉलोनी गुर्जर टीला, माधव कुंज, महामाई का चौक से शांति मार्किट आदि क्षेत्रों मे नई लाइन डाली जायगी इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री बजट मे घोषणा भी हो चुकी हे टेंडर भी जारी हो गए करीब 11 माह बीतने के बावजूद भी स्वीकृत पानी की पाईप लाइन नहीं डाली गई इसके विरोध मे आज जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देकर जल्द लाइन डलवाने की मांग की गई।

इस दौरान डॉ. द्रोपदी कोली,ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह,पार्षद लक्ष्मी बुन्देल,मंडल अध्यक्ष मनीष सेन, लक्ष्मी धौलखेड़िया, हरपाल सिंह छाबड़ा, डॉ ईश्वर राजोरिया, संजीव बैरवा, लेखराज राजोरिया आदि उपस्थित थे।