विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज’ है ये बजट : भाजपा

sitharaman-2024-07-9942f60415f9b2375be6bbca59f3bdda

विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज’ है ये बजट : भाजपा

 

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि आज पेश हुआ केंद्रीय बजट अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला और भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है,यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है

इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है. मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है

आज का बजट नए अवसर, नई ऊर्जा लेकर आया है। ये सारा नया रोजगार, पद के अवसर लेकर आया है। ये बेहतर विकास और उज्ज्वल भविष्य लेकर आया है। आज का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम, विकसित भारत की एक ठोस संस्था। इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया पैमाना मिलेगा

ये ढेर सारे नए रोजगार, स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है।

इस बजट से शिक्षा और Skill को नई scale मिलेगी।

ये मीडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है।

ये Better Growth और Bright Future लेकर आया है।