विधानसभा अध्यक्ष का किया स्वागत

IMG-20240713-WA0076

अजमेर : 13 जुलाई 2024

अजमेर को राजस्थान सरकार के बजट 2024–25 मे अपार सौगाते दिलवाकर अपने चुनावी वादों को पूर्ण करने की और पहला कदम ही 1000 करोड़ से बढ़ाने वाले अजमेर के उत्तर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव  देवनानी को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा पहनाकर अभिनंदन कर कृतज्ञता,आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के प्रो. अरविंद पारीक ,डॉ. आशीष पारीक, डॉ. लारा शर्मा ,डॉ. राजू शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।