विधानसभा अध्यक्ष देवनानी व कुलपति सोड़ानी में हुई शिष्टाचार मुलाकात

InShot_20241230_173314830

देवनानी एवं सोडानी की शिष्टाचार मुलाकात

#अजमेर : 30 दिसंबर 2024

प्रदेश के पाठ्यक्रम समीक्षा समिति के अध्यक्ष एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोड़ानी और राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी  से आज अजमेर के सर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात ने शैक्षिक और सामाजिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया।

इस मुलाकात के दौरान प्रो. सोडानी ने स्कूली पाठ्यक्रम को भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुरूप बनाने पर गहरी चर्चा की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय संस्कृति और दृष्टिकोण का समावेश हो सके। सोडानी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए आवश्यक है शिक्षकों एवं आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती की जाए ।

साथ ही देवनानी ने भी वरिष्ठ शिक्षाविद होने के नाते कुलपति से शैक्षणिक नगरी अजमेर के विकास के लिए सुझाव मांगे, जो उनके नगर और राज्य के समग्र विकास में सहायक होंगे।