विधानसभा अध्यक्ष ने पूछी पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा की कुशलक्षेम
अजमेर : 01 मार्च 2025
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार शाम को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने डॉ. शर्मा से मुलाकात कर बीमारी व उपचार के बारे में जानकारी ली। देवनानी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि डॉ. शर्मा के उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। डॉ. शर्मा को हार्ट में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे सहित कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे।