विशेष डाक चौपाल डाक सेवाओं का मिला लाभ

भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक सेवा-जन सेवा की मूल भावना को चरितार्थ करते हुए भारत सरकार के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में 5000 डाक चौपालों का आयोजन 15 जुलाई से 30 सितम्बर के बीच किया जाएगा। इसमें डाक विभाग द्वारा अपनी उत्कृष्ट सेवाओं, अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं एवं आधार सेवाओं से आमजन को लाभान्वित करने हेतु 23 जुलाई को अजमेर डाक मण्डल के किशनगढ़ उपखण्ड के बान्दरसिंदरी ग्राम, अजमेर उत्तर उपखण्ड के कायड ग्राम एवं अजमेर दक्षिण उपखण्ड के माखुपुरा ग्राम में डाक चौपालों का आयोजन किया गया। बान्दरसिंदरी ग्राम डाक चौपाल में किशनगढ़ उपखण्ड निरीक्षक  राजीव कुमार शर्मा उपस्थित थे एवं माखुपुरा डाक चौपाल में अजमेर दक्षिण निरीक्षक  शहनाज खान उपस्थित थी। कायड डाक चौपाल में प्रवर अधीक्षक डाकघर  देवीलाल सहारण ने उपस्थित रहकर आमजन को डाक सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। डाक चौपाल में कायड़ ग्राम सरपंच मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कायड़ के उप प्राचार्य को भी विशिष्ट अतिथ के तौर पर आमंत्रित किया गया था। कायड़ डाक चौपाल में अजमेर उत्तर उपखण्ड के सहायक अधीक्षक डाकघर  मुकेश कुमार कुलदीप मौजूद रहे। डाक चौपाल में प्रदान की जाने वाली डाक सेवाओं के तहत आधार अपडेशन, आधार पंजीकरण एवं आधार बायोमीट्रिक का कार्य किया गया एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आमजन के आईपीपीबी प्रीमियम खाते खोले गए एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसियों जारी की गई। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त प्रकार की डाक सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया। इसमें ग्रामीणों को एक छत के नीचे डाकघर की सभी सेवाएं मुहैया करवाई गई। इसमें विशेष आकर्षण स्कूली बच्चों के आधार अपडेशन का रहा तथा ग्राम में अन्य आधार सेंटर नहीं होने से ग्रामीण लोग भी लाभान्वित हुए ।

इसी क्रम में बुधवार 24 जुलाई को अजमेर तथा मदनगंज प्रधान डाकघरों में डाक चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं को एक समेकित पैकेज के रूप में आमजन तक पहुंचाना है। कैम्प के दौरान डाकघर की सभी अल्प बचत योजनाओं, डाक जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन लेनदेन, बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि खाते खोलने, बालकों के लिए पीपीएफ एवं आईपीपीबी आदि से जुडी सेवाएं आमजन को एक ही जगह उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ इस शिविर के माध्यम से आमजन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आधार का एक अतिरिक्त काउंटर भी लगाया जाएगा। इसमें 5 वर्ष तक के बच्चों के निःशुल्क आधार बनाना, नया आधार बनाना एवं बायोमीट्रिक अद्यतन का कार्य भी किया जाएगा।