Site icon Marudhara Today

विशेष डाक चौपाल 23 एवं 24 जुलाई को

भारतीय डाक विभाग द्वारा अपनी उत्कृष्ट सेवाओं, अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं एवं आधार सेवाओं से आमजन को लाभान्वित करवाए जाने के लिए मंगलवार 23 एवं बुधवार 24 जुलाई को विशेष डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

 प्रवर अधीक्षक डाकघर अजमेर मण्डल  देवी लाल सहारन ने बताया कि डाक चौपाल का आयोजन मंगलवार 23 जुलाई को कायड, बांदरसिन्दरी एवं माखुपुरा स्थित शाखा डाकघरों में एवं बुधवार 24 जुलाई को अजमेर तथा मदनगंज प्रधान डाकघरों में किया जाएगा। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं को एक समेकित पैकेज के रूप में आमजन तक पहुंचाना है। केम्प के दौरान डाकघर की सभी अल्प बचत योजनाओं, डाक जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन लेन-देन, बालिकाओं के लिये सुकन्या समृद्धि, बालकांे के लिए पीपीएफ एवं आईपीपीबी आदि से जुडी सेवाए आमजन को एक ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही इस शिविर के माध्यम से आमजन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आधार का एक अतिरिक्त काउंटर भी लगाया जाएगा। इसमंे 0 से 5 वर्ष के बच्चों के निःशुल्क आधार बनाना, नया आधार बनाना एवं बायोमेट्रिक अद्यतन का कार्य भी किया जाएगा ।

Exit mobile version