Marudhara Today

विश्वकर्मा मंदिरों में हुए दिन भर धार्मिक कार्यक्रम समाज बंधुओं और मातृशक्ति की रही रौनक।

मंत्रों का गान करते आचार्य महिपाल जी शर्मा समाज बंधुओ की उपस्थिति से भरे मंदिर में आज सुबह 8 बजे प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में आज अमावस्या के अवसर पर  भगवान् विश्वेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया गया।

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा ने बताया कि   आज  भगवान् विश्वेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रीमती कमला देवी लुंजा के पुत्र ओमप्रकाश लुंजा व रमेश जी लुंजा मुख्य यजमान बनकर भगवान की पूजा और प्रसादी के लाभार्थी बने। रूद्राभिषेक के बाद भगवान विश्वकर्मा की महाआरती करके समाज व राष्ट्र कल्याण की मंगल कामना की गई।

प्रचार मंत्री अमरचंद बुढल ने बताया की रूद्राभिषेक के बाद 10:30 बजे वीर दुर्गादास नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अमावस्या यज्ञ का आयोजन किया गया । दोपहर 2 से 7 बजे तक जांगिड़ समाज महिला मण्डल द्वारा भजन सत्संग का आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा के  शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी । भजनों पर कई महिलाओं ने भक्तिभाव से नृत्य किया। सायं 7 बजे सायंकालीन आरती के बाद लुंजा परिवार के श्रीमती कमला देवी लुंजा, ओम प्रकाश  लुंजा व रमेश लुंजा को अभिनंदन पत्र, माला और साफ़ा पहनाकर बहुमान किया गयाl सेवा समिति के संरक्षक भँवरलाल जी आसदेव वह समिति सदस्य द्वारा बहुमान किया गया ।

उसके बाद सभी पधारे हुए समाज बंधुओ, माताओं -बहनो के लिए  महाप्रसादी की व्यवस्था की गयी ।

कार्यक्रम में  डायाराम सायल, भंवरलाल बैगड़, ओमप्रकाश कुलरीयां, मधुसुदन बुढल , गोरधनलाल सायल,  पारसमल बूढल, राजेन्द्र जोपिग, दुर्गाराम सायल, इंद्र प्रकाश किन्जा, प्रकाश पीड़वा, चम्पालाल सिंचाना, भंवर सायल, तुलसीराम नांगल, घेवरचंद सायल, सत्यनारायण बुढल, गजेंद्र किन्जा, विकास दायमा ,ओम प्रकाश लिंकड, धनराज नागल, नंदकिशोर अठवासिया, राधाकिशन अठवासिया, गणेश किंजा, विष्णु किंजा, गजेंद्र किंजा, चंद्रप्रकाश सिंघानिया, सुनील मामा सहित कई समाज बंधुओं का सहयोग रहा।

Exit mobile version