Site icon Marudhara Today

विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 11 जुलाई 2024 विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा एवम् अध्यक्ष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेन्द्र सिंह खींवसर थे।इस अवसर पर जिले के अजमेर ग्रामीण क्षेत्र द्वारा परिवार कल्याण सेवाओं में उत्कृष्ट सेवाएं देने हेतु पंचायत समिति श्रेणी में अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान सीमा रावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्स्ना रंगा को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार दिया गया एवं अजमेर ने परिवार कल्याण सेवाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं इसमें अजमेर ग्रामीण प्रधान  सीमा रावत को 7 लाख की राशि इनाम स्वरूप दी गई। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा एवम् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जयपुर में 11 जुलाई को दिया गया,जिसे संयुक्त रूप से अजमेर ग्रामीण प्रधान  सीमा रावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्स्ना रंगा द्वारा प्राप्त किया गया।इस अवसर पर एसीएस  शुभ्रा सिंह, एमडी एनएचएम डॉ जितेंद्र सोनी, एएमडी श्री अरुण गर्ग , डॉ

सुनीत सिंह राणावत, निदेशक जन स्वा डॉ रवि प्रकाश माथुर सहित विभाग के आला अधिकारी मौजुद रहे।उल्लेखनीय है कि अधिकांश पुरस्कार अजमेर संभाग को मिले।

Exit mobile version